भभुआ, अगस्त 8 -- घोषित 125 यूनिट मुफ्त बिजली के बारे में मुख्यमंत्री लेंगे जानकारी जिला व प्रखंड मुख्यालयों में लाइव टेलीकास्ट दिखाने दिखाने का प्रबंध (पेज तीन) भभुआ, एक प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीधा संवाद करेंगे। वीसी के माध्यम से वह उपभोक्ताओं से यह जानकारी लेंगे कि उन्हें मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना से लाभ मिल रहा है या नहीं, 125 यूनिट बिजली की खपत पर किसी प्रकार का कोई शुल्क तो नहीं लिया जा रहा है, इस योजना से उन्हें आर्थिक बचत हो रही है या नहीं आदि। सरकार ने उक्त योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को जुलाई माह से 125 यूनिट प्रतिमाह की खपत का शुल्क नहीं लेने की घोषणा की है। विद्युत कार्यपालक अभियंता शशिकांत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 12 अगस्त...