हाजीपुर, अगस्त 8 -- हाजीपुर । नि.सं. जिला पदाधिकारी वैशाली वर्षा सिंह के कार्यालय कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा उपभोक्ता संवाद के सफल संचालन हेतु बैठक की गई। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का विस्तार करते हुए राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं के यूनिट के 125 यूनिट बिजली बिल को पूर्णता निशुल्क कर दिया गया है। इस योजना का लाभ उपभोक्ता को जुलाई 2025 की खपत के आधार पर अगस्त 2025 माह में निर्गत बिल से मिलना है। मुख्यमंत्री इसी कड़ी में 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ताओं के साथ संवाद करेंगे। डीएम ने वीसी के माध्यम से सभी जिलास्तरीय और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वैशाली जिले में कुल 89 स्थान पर यह कार्यक्रम होना है। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। ताकि वे ...