छपरा, अगस्त 8 -- जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में 109 स्थलों पर आयोजित कार्यक्रम में उपभोक्ता लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधे जुड़ेंगे सारण में चार लाख उपभोक्ताओं की बिजली खपत 125 यूनिट से कम छपरा, नगर प्रतिनिधि। अगामी 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शून्य यूनिट खपत करने वाले उपभोक्ताओं से संवाद करेंगे। प्रोजेक्टर के जरिये उपभोक्ताओं के बीच उनका संवाद जिला में प्रसारित किया जायेगा। कार्यक्रम में बिजली विभाग के अभियंता, कर्मचारी व 125 यूनिट तक उर्जा खपत करने वाले उपभोक्ता शामिल होंगे। सीएम के संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पदाधिकारी अमर समीर की अध्यक्षता में बिजली कंपनी के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई । मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत स...