लखीसराय, अगस्त 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना" 1 अगस्त 2025 से पूरे राज्य में लागू हो गई है। इस योजना के तहत अब हर घरेलू उपभोक्ता को प्रतिमाह 125 यूनिट बिजली निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के प्रचार-प्रसार और उपभोक्ताओं से सीधे संवाद के उद्देश्य से मुख्यमंत्री 12 अगस्त 2025 को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्यवासियों को संबोधित करेंगे। लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी प्रखंडों और नगर निकायों के चयनित स्थलों पर किया जाएगा। इसके लिए नगर परिषद, पंचायत भवन, विद्यालय परिसर और सामुदायिक भवनों में स्क्रीन व आवश्यक तकनीकी व्यवस्था की गई है। जिला गोपनीय शाखा द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, लखीसराय नगर प...