बरेली, दिसम्बर 9 -- बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 11 दिसंबर को बरेली आएंगे। एसआईआर के साथ ही कानून-व्यवस्था की भी समीक्षा करेंगे। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे। त्रिशूल एयरबेस पर सोमवार को मुख्यमंत्री के चेंजओवर के दौरान उनके प्रस्तावित कार्यक्रम का संकेत मिलते ही अधिकारियों ने दौरे को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को मुरादाबाद जाने के दौरान बरेली एयरबेस पर चेंजओवर करने पहुंचे। लखनऊ से उनका विमान यहां सुबह 10:25 बजे पहुंचा। एयरबेस पर पांच मिनट रुककर वह हेलीकॉप्टर से मुरादाबाद गए। चेंजओवर के दौरान उन्होंने प्रशासनिक आधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी से एसआईआर को बेहतर और पारदर्शी तरीके से करने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मुख्यमं...