फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- पलवल, संवाददाता। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 30 अप्रैल को होडल में खेल स्टेडियम, नगर परिषद भवन और तहसील कार्यालय जैसे विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। वे गौ सेवा धाम अस्पताल में वार्षिक महोत्सव में भी शामिल होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सुबह 11:45 बजे होडल स्थित गौ सेवा धाम अस्पताल से शुरू होगा, जहां वे अक्षय तृतीया के अवसर पर आयोजित वार्षिक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान अस्पताल परिसर में बनी नई टीन शेड का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसके बाद दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री पुरानी अनाज मंडी में नगर परिषद होडल के नवनिर्मित कार्यालय, सब तहसील हसनपुर के नए भवन और रामगढ़ गांव में बने खेल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। खास बात यह है कि रामगढ़ का नया खेल स्टेडियम युवाओं को खेलों से ...