रांची, नवम्बर 2 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय समिति ने घाटशिला उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन के विधानसभा क्षेत्रवार चुनावी दौरे का कार्यक्रम लगभग तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार से अपना चुनावी कार्यक्रम शुरू करेंगे। सीएम सोरेन घाटशिला से झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में मुसाबनी में जन सभा को संबोधित करेंगे। अगले दिन मंगलवार को गांडेय विधायक और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन घाटशिला में जनसभा करेंगी। कल्पना नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित करती नजर आएंगी। उनका रोड शो का भी कार्यक्रम बन रहा है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुसाबनी के बाद अगले कुछ दिनों में अन्य स्थानों पर विभिन्न जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दामपाड़ा, धालभूम...