आदित्यपुर, जनवरी 7 -- आदित्यपुर। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सरायकेला-खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत और उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस अवसर पर एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।मुलाक़ात के दौरान जिले की विधि-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधों तथा पुलिस प्रशासन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्रवाई करने तथा आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन से जनता के प्रति संवेदनशील रहते हुए बेहतर और पारदर्शी कार्यप्रणाली अपनाने की अपेक्षा जताई। वहीं, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने मुख्यमं...