रामगढ़, अगस्त 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा में संस्कार भोज के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रविवार को लोगों की भीड़ कम हो गई है। रजरप्पा स्थित दामोदर नदी घाट में अपने पिता स्मृति शेष दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अस्थि विसर्जन के बाद सीएम दिन भर घर के अंदर ही रहे। उन्होंने आज किसी से मुलाकात नहीं की। चर्चा है कि सीएम सोमवार को रांची के लिए निकलेंगे। सीएम से मिलने के लिए आज भी हजारों की संख्या में लोग नेमरा पहुंचे थे। राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा गोला के प्रतिनिधिमंडल ने नेमरा पहुंचकर दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट करने के लिए अतिथियों के लिए बनाए गए पंडाल में घंटो इंतजार किए। प्रतिनिधियों ने कहा कि पूरा आदिवासी समाज इस दुःख...