देवघर, सितम्बर 11 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहीद अग्निवीर नीरज का शव बुधवार शाम रांची पहुंचने पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस संबंध में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन से माटी के लाल, देवघर जिला के मधुपुर स्थित कजरा गांव निवासी अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी शहीद हो गए थे। आज रांची एयरपोर्ट पर वीर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मरांग बुरु दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दें। मधुपुर के वीर सपूत नीरज चौधरी को युवाओं ने दी श्रद्धांजलि मधुपुर प्रतिनिधि मधुपुर प्रखंड के कजरा गाँव निवासी अग्निवीर जवान नीरज चौधरी, पिता अनिल चौधरी का सियाचिन में ड्यूटी के ...