रामगढ़, फरवरी 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक उपरबरगा पंचायत क्षेत्र तमाम सड़कें पूरी तरह जर्जर हो गई है। जिसकी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाए जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। उपरबरगा से औंराडीह, सरलसकलां, जाराडीह, नरसिंहडीह, सुथरपुर से होते हुए रौ रौ की ओर जाने वाली कालीकरण सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इन जर्जर सड़कों की निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विधायक ममता देवी व जिला प्रशासन ने कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। उक्त पंचायत क्षेत्र की सड़कों का निर्माण करीब एक दशक पूर्व हुआ था। सड़कों की स्थिति इतना अधिक खराब है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है। सड़कें पूरी तरह से उबड़ खाबड़ व गड्ढे में तब्दील हो गई है। दिन में लोग किसी तरह बचते बचाते सफर कर लेते ...