दुमका, जनवरी 16 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत बदरा स्थित सिदो कान्हू मैदान में आदिवासी सांस्कृतिक जागरण समिति की ओर से गुरुवार को 47वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया गया। मेला में मुख्य अतिथि जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी उपस्थित रही। सर्वप्रथम आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार लोटा पानी तथा पुष्प गुच्छ देकर तथा आदिवासी परम्परा अनुसार नृत्य से स्वागत किया गया। उसके पश्चात सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा फीता काटकर मेला व खेल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड राज्य सर्वांगीण विकास कर रही है। कहा कि खेल के माध्यम से हमारे झारखंड के पुरुष के साथ-साथ महिलाओं का भी वर्चस्व रहा है। मह...