रांची, जनवरी 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन 15 जनवरी की शाम तक स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े शहर और राजधानी ज्यूरिख पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 11 सदस्य प्रतिनिधिमंडल 19 से 21 जनवरी तक दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होगा। मुख्य सचिव अविनाश कुमार, वित्त सचिव प्रशांत कुमार व खान सचिव अरवा राजकमल भी वहां पहुंचेंगे। दावोस के बाद यह टीम 21 जनवरी से यूनाइटेड किंगडम जाएगी, जहां 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों में पहले से मौजूद मंत्री सुदिव्य कुमार की टीम के साथ शामिल होंगे। सीएम हेमंत, विधायक कल्पना, मुख्य सचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव अरवा राजकमल ज्यूरिख पहुंचने के बाद एक दिन वहां के माइनस 16 डिग्री सेल्सियस तापमान में खुद को ढालने के लिए ठहरेंगे। इसके बाद ज्यूरिख से करीब ...