जहानाबाद, सितम्बर 10 -- एडीएम ने कहा, लंबित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाए समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय जिला सहकारी विकास समिति की हुई बैठक जहानाबाद, नगर संवाददाता। अपर समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक जिला में जिला सहकारी विकास समिति का गठन किया गया है, जिसकी बैठक प्रतिमाह आयोजित की जानी है। इस बैठक में सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं सहकारिता विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की जाती है। बैठक के दौरान जहानाबाद जिले के सहकारी क्षेत्र से संबंधित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की स...