गिरडीह, फरवरी 18 -- बेंगाबाद। बेंगाबाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। प्रखंड प्रमुख मीना देवी ने बैठक की अध्यक्षता की। जबकि बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, डा आशीष शेखर, प्रमुख प्रतिनिधि सुनील यादव, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि मो जैनूल अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना मद में सरकार द्वारा गंभीर बीमारी से ग्रसित अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के इलाज के लिए राशि आवंटित की गई है। इसके लिए पंचायत स्तर पर गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों से आवेदन मांगा गया है। ताकि लोगों का उक्त योजना मद से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, इलाज से ...