रामगढ़, मई 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि। कोराम्बे पंचायत पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों की बैठक मुखिया पुर्णिमा सिंह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बीडीओ डॉ सुधा वर्मा, बीपीओ कामाख्या प्रसाद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी महेश्वर महतो, प्रभारी एमओ अरविंद कुमार महतो व अन्य मौजूद थे। बीडीओ ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गंभीर रोगों के इलाज के लिए सरकार गरीबों को आर्थिक सहायता देती है। इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के योग्य लाभुकों को उनकी बीमारियों के कारण होने वाली क्षतिपूर्ति के तौर पर अनुदान राशि मुहैया कराया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन के साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व बीमारी से संबंधित प्रमाण प...