लातेहार, मई 29 -- लातेहार संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत अनुदान राशि के लिए प्राप्त आवेदनों को प्रस्तुत किया गया। आवेदनों की समीक्षा के बाद 15 आवेदनों का अनुमोदन किया गया। बैठक में अनुसूचित जाति के एक, अनुसूचित जनजाति के पांच तथा पिछड़ी जाति के नौ आवेदकों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ देने के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया। अनुमोदित 15 आवेदनों में से एक कैंसर पीड़ित मरीज भी शामिल हैं। डीसी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को अनुमोदन के बाद जल्द सभी लाभुकों को अनुदान राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए ...