रांची, जून 20 -- खूंटी, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के अनुमोदन हेतु उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय समिति की बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से प्राप्त कुल 203 आवेदनों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना के तहत कैंसर, लेप्रोसी समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित लाभुकों को कल्याण विभाग के माध्यम से अधिकतम 25,000 रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पंचायत स्तर पर आमजनों को इस योजना की जानकारी देने हेतु जागरुकता अभियान चलाया जाए एवं अधिक से अधिक नए योग्य लाभुकों के आवेदन जेनरेट किए जाएं। जिससे शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मि...