कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- जिले के 33 ग्रामीण व तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। कुल 1775 मरीजों का चिकित्सकों ने इलाज किया। सीएमओ डॉ. संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजुहा, अलीपुरजीता व अर्बन स्वास्थ्य केंद्र सिराथू का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि मेले में आने वाले 1775 मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार करते हुए 16 गम्भीर रोगियों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेला सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 59 चिकित्साधिकारियों व 138 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई थी। 63 पात्रों के गोल्डेन कार्ड जारी करते हुए 118 की आभा आईडी बनवाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...