बस्ती, मई 5 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के 39 पीएचसी पर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। अधिकांश पीएचसी पर एलोपैथ के चिकित्सक नदारद रहे। आयुष चिकित्सक और फार्मासिस्ट ही उपचार किए और दवाएं बांटी। इससे तमाम मरीज बिना उपचार के निराश लौट गए। डायरिया के मरीज अधिक रहे। मंशा है कि जिले स्तर की तरह ग्रामीण क्षेत्र के पीएचसी पर भी ओपीडी जैसी सुविधा मिले। इसके लिए रविवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन, चिकित्साधिकारियों की उदासीनता के कारण और मेले में अव्यवस्था के कारण मरीजों को उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही। नगरीय पीएचसी नरहरिया में डॉ. आरपी सिंह और बरदहिया में डॉ. इंद्रावती कुमारी ने जांच की। यहां मरीजों की सेहत जांची गई। अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सच्चिदानंद चौरसिया ने मेले की जांच कर हकीकत जांची। क...