गढ़वा, अप्रैल 22 -- गढ़वा। झारखंड पेंशनर कल्याण समाज के राज्याध्यक्ष रामसेवक तिवारी ने झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक अबू इमरान को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में पेंशनरों को राहत दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के पिछले वर्ष दिए गए निर्देश के तहत पेंशनरों की ओर से ऑनलाइन फॉर्म जमा कर दिया गया है। योजना के तहत कार्यरत कर्मियों का बीमा हो गया है जबकि पेंशनर अभी भी प्रतीक्षारत हैं। पेंशनरों की ओर से ऑनलाइन जमा किए गए फॉर्म में पीपीओ नंबर अंकित है। उक्त नंबर से महालेखाकार रांची कम समय में सत्यापित कराया जा सकता है। उससे लाखों पेंशनर लाभान्वित होंगे। उन्होंने इस व्यावहारिक पक्ष की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। उन्होंने कहा है कि सेवानिवृति के बाद पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर दू...