पलामू, जुलाई 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। स्वच्छ एवं हरित विद्यालय के लिए मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में पलामू के सरकारी और निजी स्कूल भाग ले सकते हैं। इसका उदेश्य विद्यालयों में पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित बेहतरीन कार्यो की पहचान देना और प्रोत्साहित करना है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को प्रोत्साहन के साथ वित्तीय लाभ पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। समग्र शिक्षा अभियान के एडीपीओ अंबुजा पांडेय ने बताया कि राज्य स्तर पर इस विषय पर कार्यशाला होगी। इसके बाद जिला स्तर पर मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने पलामू जिले में सरकारी और निजी स्कूलों की कुल संख्या 2907 है। इस योजनातंर्त ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त तथा निजी स्कूल पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। इसमें भाग लेने वा...