चक्रधरपुर, नवम्बर 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कर्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा पश्चिमी सिंहभूम के निर्देश के आलोक में गुरुवार को चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वच्छ पुरस्कार हेतु प्रखंड स्तरीय मूल्यांकन समिति की बैठक हुई। प्रखंड मूल्यांकन समिति की बैठक में पंचायत स्तर पर कोटिवार कुल छह विद्यालयों का चयन किया गया, जिसमें दो विद्यालय प्राथमिक, दो प्रारंभिक एवं दो उच्च उच्चत्तर माध्यमिक हैं। इसमें प्राथमिक विद्यालय सेंगेलदिपी रेटिंग 89.5, प्राथमिक विद्यालय बरकानी रेटिंग 88.15 , आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव रेटिंग 118, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जारकी शिमलाबाद रेटिंग 108.5, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय 115.75 तथा मधुसूदन पब्लिक स्कूल 108.85 शामिल हैं। वहीं चक्रधरपुर शहर...