लखनऊ, अप्रैल 15 -- - पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने लगाया आरोप कि जानबूझकर दलित और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का नहीं किया गया चयन लखनऊ, विशेष संवाददाता बिजली कंपनियों में 17 निदेशकों के पदों पर एक भी दलित और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन न किए जाने पर पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन ने कड़ा ऐतराज जताया है। संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरी प्रक्रिया निरस्त करके मामले की जांच करवाने की मांग की है। संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आरोप लगाय कि जानबूझकर पिछड़ा और दलित अभ्यर्थियों को चयनित नहीं किया गया। संगठन के अध्यक्ष आरपी केन और कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि पावर कॉरपोरेशन ने पहले तो दलित और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के आवेदन पर विचार ही नहीं किया था। उन्हें इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर तक नहीं दिए थे। संगठन के ...