अलीगढ़, जून 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीनदयाल अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित करने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। यह मुद्दा राजनीतिक गलियारों में गरमाने के साथ जनमानस के बीच भी उम्मीद की किरण जगा रहा है। जनप्रतिनिधि इस मुद्दे को लेकर एकजुट नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव रखने की बात कही है। 'हिंदुस्तान ने इस विषय को लगातार प्राथमिकता पर रखा है, जिससे आम लोगों की रुचि और अपेक्षाएं और अधिक बढ़ गई हैं। अगर यह मांग पूरी होती है तो अलीगढ़ सहित आसपास के जिलों को एक बड़ी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। दीनदयाल अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा दिलाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। अब इस मांग ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राजनीतिक स्तर पर भी इसकी हलचल तेज हो गई है। कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा है कि वे इस मुद्दे क...