गोरखपुर, जनवरी 15 -- गोरखपुर। भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. आरबी चौधरी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। टीम के वैज्ञानिकों तथा विशेषज्ञों ने प्रदेश में संचालित स्वावलंबी गौशाला अभियान पर चर्चा की। उन्होंने सीएम को बताया कि प्रदेश की गौशालाओं में लावारिश गोवंश की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए गोबर और गोमूत्र का वैज्ञानिक विधि से उपयोग कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। योगी आदित्यनाथ ने इस पहल की गंभीरता को समझते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज और गोवंश के लिए अत्यंत जरूरी हैं और इन्हें निरंतर करते रहना चाहिए। विशेषज्ञों ने गोबर-गोमूत्र से निर्मित लिक्विड बायोफर्टिलाइजर प्लांट को लेकर भी चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...