हजारीबाग, अप्रैल 18 -- हजारीबाग नगर प्रतिनिधि हजारीबाग के समाज सेवी ने सीएम से सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस सरकारी जमीन को बड़ा बाजार थाना बनाया जाना प्रस्तावित है। यह सदर अंचल मौजा कैंटोनमेंट के खाता से गैर मजेरूवा खास किस्म की भूमि है। हजारीबाग उपायुक्त ने बड़ा बाजार थाना के लिए चिन्हित कर हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू थी। उन्होंने 8 अप्रैल को उक्त भूमि में से 35 डिसमिल सचिव संत स्टीफेन चर्च, सीएनआई हजारीबाग के नाम से करने का आवेदन अपर समाहर्ता को दे दिया। उनका कहना है कि चर्च आने-जाने वालों को अपना वाहन लगाने के लिए यह भूमि पार्किंग के लिए चाहिए और उनके आवेदन पर जिला प्रशासन कोई निर्णय लेता उसके पहले ही उन्होंने इस पूरे 50 डिसमिल सरकारी भूमि को कब्जा कर चार दिवारी दे दी। जबकि इस भूमि से सटे चर...