लखीमपुरखीरी, जून 16 -- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद लखीमपुर के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पुष्कर ने बताया कि परिषद प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष इंजी. हरिकिशोर तिवारी के नेतृत्व में कर्मचारियों का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री से मिला। मुख्यमंत्री को कर्मचारियों की समस्याओं, रिक्त पदों पर भर्ती आदि पर चर्चा की गई। अधीनस्थ चयन आयोग, शिक्षा आयोग आदि में चयन प्रक्रिया अत्यधिक धीमी होने सहित अन्य मुद्दों पर वार्ता की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि प्रदेश में 2015 से अब तक काफी रिक्तियां हो गई हैं। बैठक में आउटसोर्सिग, कैशलेस इलाज, पुरानी पेंशन व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। कार्मिकों के लिए अब तक किए जा रहे दस प्रतिशत के अंशदान को बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने, साढ़े दस हजार करोड़ रुपये जो पिछली सरकार द्वारा कर्मचारियों के खाते में ना डालकर अन्य ...