मुरादाबाद, अगस्त 8 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने मुरादाबाद के जनप्रतिनिधियों ने कई महत्पूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। प्रदेश भाजपा संगठन के मुखिया ने अपने गृह जनपद के लिए विकास कार्यों पर जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। इसमें लोदीपुर का विश्नोई मंदिर प्रमुख रहा। इसे कॉरीडोर बना कर विकसित करने की मांग रखी। प्रदेश अध्यक्ष ने इस मंदिर की मान्यता और इतिहास भी बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री से हुई बातचीत में कहा कि मुरादाबाद में लोदीपुर स्थित विश्नोई मंदिर से तमाम लोगों की आस्था जुड़ी है। इस मंदिर में आने जाने का रास्ता उतना चौड़ा नहीं है। रेलवे लाइन करीब में है। इस वजह से भी समस्या होती है। अगर इस मंदिर के लिए कॉरीडोर बना कर इसका विकास करवाया जाए तो यह एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है। यहां आने जाने वालों के लिए इससे काफी सह...