गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शनिवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस गोरखपुर में धूमधाम से मना। गोरखनाथ मंदिर में योग दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में साधकों और प्रशिक्षुओं को योग कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मौजूद रहे । उन्होंने योग की क्रियाएं की। मुख्यमंत्री के साथ साधकों, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी योग किया। गोरखपुर विश्वविद्यालय और मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में भी योग कार्यक्रम आयोजित हुए। यहां छात्रों के साथ शिक्षकों ने योग कर सेहतमंद रहने का मंत्र सीखा। बीआरडी मेडिकल कॉलेज, आयुष विश्वविद्यालय, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय , पूर्वोत्तर रेलवे के साथ स्कूल और कॉलेज में भी योग के कार्यक्रम हुए। योग दिवस जनपद में शनि...