पिथौरागढ़, फरवरी 23 -- नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बंदरों के आंतक से परेशान लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बंदरों से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। रविवार को स्थानीय प्रकाश बोरा ने बताया कि बेरीनाग में लगातार बंदरों के आंतक से लोग परेशान हो गये हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में काश्तकारों ने साग सब्जी और फलों सहित खेती का कार्य करना छोड़ दिया है। जिससे बड़ी संख्या में काश्तकारों ने गांवों से पलायन भी कर दिया है। 2023 में क्षेत्र पंचायत की बैठक में बंदरों से ग्रामीण क्षेत्रों को मुक्त कराने का प्रस्ताव भी पास किया, लेकिन फिर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बंदर आये दिन बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों पर हमला कर घायल कर रहे हैं, जिससे लोगों में डर बना हुआ है। पूर्व में बंदरों को लेकर अधिकारियों को समस्या बताई पर उनके कानों में जूं नही...