मुरादाबाद, फरवरी 23 -- क्षेत्र की एक महिला ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर सार्वजनिक चक मार्ग को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है। नगर के मोहल्ला बाजार गंज निवासी निर्मल अग्रवाल पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कहा कि उसकी काश्तकारी की जमीन मौजा फैजुल्लागंज में स्थित है। उसकी जमीन के सामने एक तरफ सरकारी सड़क व दो तरफ चक मार्ग है। आरोप है कि जिसको आसपास के किसानों ने अपने खेतों में मिल लिया है। पीड़िता ने मांग की है कि चक मार्ग को कब्जा मुक्त कराकर सुचारू रूप से चालू कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...