मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय रानी कर्णावती की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी ने गुरुवार को लखनऊ 5 कालीदास मार्ग पर स्थित उनके अवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आने वाली पीढ़ी के कर्णधारों को बदलते भविष्य हिसाब से तैयार करने को प्रेरित किया। साथ ही पीएमश्री विद्यालय में उपलब्ध एआई, रोबोटिक्स तकनीक, लर्निंग बाय डूइंग, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास के उपयोग से बच्चों में सकारात्मक बदलाव लाने के नसीहत देते हुए उनके किए गए कार्यों की सराहना की। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षक प्राप्त शिक्षक के साथ पति श्रीज्ञानानंद इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य जाह्नवी प्रकाश तिवारी, उनके पुत्र एवं पुत्री रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...