मिर्जापुर, जून 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता l भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह व पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा ने गुरुवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित कालिदास आवास पर मुलाकात कर जनहित के कई मुद्दों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा कर ज्ञापन सौंपा। दोनों नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से सीएम से जनपद के मझवा ब्लॉक के बैरैनी घाट पर युग तुलसी पद्म विभूषण पंडित राम किंकर उपाध्याय घाट, विचार उद्यान व शोध संस्थान स्थापित करने, विंध्य कॉरिडोर को विस्तारित करते हुए योग माया अष्टभुजा, कालीखोह, रामगया घाट परिपथ का निर्माण और योगेश्वर श्री कृष्ण जी की जन्मस्थली मथुरा से योगमाया अष्टभुजा माँ मंदिर तक फोरलेन मार्ग बनवाने के मांग उठाई l साथ ही विंध्याचल से अवधपुरी वाया लखनऊ ,विंध्याचल अयोध्या एक्सप्रेस ट्रेन चलाने, ग्राम सभा ...