धनबाद, मई 6 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) झारखंड के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर चिकित्सकों की लंबित मांगों पर ध्यान देने का आग्रह किया है। उन्होंने राज्य के वकीलों को दिए गए बीमा और सहायता राशि जैसी योजनाओं की सराहना करते हुए चिकित्सकों के लिए भी समान सरोकार की अपेक्षा जताई है। डॉ सिंह ने मुख्यमंत्री से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन के आदेश जारी करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे सरकार पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा, लेकिन चिकित्सकों की सुरक्षा और कार्यस्थल पर उचित माहौल सुनिश्चित होगा। आईएमए झारखंड ने इसके लिए सरकार से शीघ्र सकारात्मक पहल की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...