बांदा, अप्रैल 24 -- बांदा। संवाददाता क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में जलशक्ति विभाग राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में अपनी विधानसभा के वर्तमान तथा निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्हें प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा। भाजपा मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि बुधवार को तिंदवारी विधानसभा के जसपुरा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र साहिब सिंह तथा निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह, पैलानी मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता तथा निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अमित निगम, तिंदवारी मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मटौंध श्यामबाबू पाल ने जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। उन्हें यहां की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्...