औरंगाबाद, नवम्बर 17 -- रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से एनडीए और जदयू के नव निर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि यह सम्मान रफीगंज की जनता का है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान क्षेत्र की स्थिति और आवश्यकताओं की जानकारी दी गई है। सरकार बनने के बाद क्षेत्र की समस्याओं के समाधान पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बड़े उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों से संपर्क किया जाएगा, ताकि पांच से दस हजार युवाओं को रोजगार मिल सके। उतरी कोयल नहर परियोजना को जल्द पूरा कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...