लखनऊ, जुलाई 6 -- बीकेटी स्थित सिद्धपीठ मां चंद्रिका देवी मंदिर में तीर्थ कॉरिडोर निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को मंदिर समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। भाजपा नेता रामेन्द्र सिंह मोनू के नेतृत्व में इस शिष्टाचार भेंट में मां चंद्रिका देवी मेला समिति के सदस्य रत्नेश प्रताप सिंह चौहान मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मां चंद्रिका देवी मंदिर, कठवारा (बीकेटी) एक प्राचीन सिद्धपीठ है। लगातार बढ़ती भक्तों की भीड़ और तीर्थ महत्ता को देखते हुए काशी-विश्वनाथ धाम की तर्ज पर एक सुव्यवस्थित तीर्थ कॉरिडोर की आवश्यकता है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में विचार कर आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...