मुरादाबाद, अप्रैल 17 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन का प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ जाकर सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने स्मृति चिह्न के रूप में राम दरबार भेंट किया। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मुरादाबाद में जीएसटी की सचल इकाइयां कागजात होने के बाद भी व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही हैं। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को शस्त्र लाइसेंस दिलवाने का भी आग्रह किया और आयुष्मान योजना के कार्ड बनवाने की आयु 70 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष करवाने की मांग की। व्यापारियों ने अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न बंद कराने की मांग उठाई। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया सीएम ने उन्हें न्याय संगत कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में सुनील अग्रवाल, विपिन गुप्ता, संदीप गुप्ता, आशुतोश गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...