पीलीभीत, जून 21 -- युवा व्यापार मंडल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल ने बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और मांगपत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। मुख्यमंत्री ने पूर्व चेयरमैन राम औतार अग्रवाल के जनसंघ के समय से संगठन को खड़ा करने में किए गए योगदान और श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में जिले में हुई प्रथम गिरफ्तारी और पूरे आंदोलन में निभाई गई भूमिका को सराहा। जनपद के विकास एवं समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने मझोला में बन रही कपड़ा फैक्ट्री की जानकारी ली। मझोला में एथनाल, पॉवर प्राडक्शन प्लांट की स्थापना, ड्यूनीडाम पर नए पुल का निर्माण, मझोला में उप तहसील बनाने, मझोला का नाम सरकारी रिकार्डस में गुलड़िया भिंडारा के स्थान पर मझोला करने, मझोला-सितारगंज मार्ग चौड़ीकरण में नगर के व...