सिद्धार्थ, मई 15 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बुधवार की शाम क्षेत्र के लोगों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। उन्होंने लगभग 17 वर्ष पहले नगर पंचायत शोहरतगढ़ के 49 लोगों के विरुद्ध झूठे मुकदमे को वापस लेने व बढ़नी पीएचसी को सीएचसी में बदलने व फायर स्टेशन को शीघ्र क्रियान्वित कराने की मांग की। विधायक विनय वर्मा ने बताया कि लगभग 17 वर्ष पहले शोहरतगढ़ कस्बा निवासी स्व.सुभाष गुप्त समेत 49 लोगों को राजनीतिक द्वेष में झूठा केस दर्ज कर छवि खराब करने का काम हुआ था। आज उन सभी को उनका सम्मान वापस दिलाने के लिए जिन्हें फर्जी ढंग से राजनीतिक द्वेष के तहत केस दर्ज कराकर फंसाया गया था उनका केस वापस वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर मांग की है। मुख्यमंत्री ने मामले का निस्तारण का आश्वासन दिया ...