देवरिया, फरवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरवा उपाध्याय में पीट-पीट कर हुई दिनेश गुप्ता की हत्या के बाद परिवार के लोगों ने मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने तथा आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल तारकेश्वर गुप्ता को प्राइवेट अस्पताल से निकाल कर पीजीआइ में भर्ती करने का आदेश दिया। उधर मुख्यमंत्री के सख्त होने के बाद देवरिया पुलिस भी सक्रिय नजर आई। एसपी विक्रांत वीर ने गांव पहुंच घटना की जानकारी ली। बरवा उपाध्याय में 6 फरवरी की रात बाइक तेज चलाने को लेकर हुए विवाद में दिनेश गुप्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, जबकि तारकेश्वर गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार को व्यापारी नेता संपूर्णानंद गुप्ता के नेतृत्व में...