अलीगढ़, मई 15 -- फोटो.. अलीगढ़। ब्लाक प्रमुख दिवाकर गौड़ ने बुधवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। नगर पालिका ख़ैर में व्याप्त भ्रष्टाचार, सभासदों की उपेक्षा एवं पीड़ा, उसरह-रसूलपुर में किसानों का धरना तथा कोल्ड स्टोरेज माफिया द्वारा किसानों के उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। बताया कि मुख्यमंत्री ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया। हमारा उद्देश्य है कि जनता की आवाज़ सरकार तक पहुँचे और हर पीड़ित को न्याय मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...