देवरिया, सितम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के तिरुपति बालाजी मंदिर के संस्थापक जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राजनारायणाचार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में भेंट कर जिले के सर्वांगीण विकास का आग्रह किया। उनके साथ सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे। स्वामी राजनारायणाचार्य ने अपनी पीठ की ओर से श्रीवेंकटेश्वर भगवान् का शेषप्रसाद दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्वामी राजनारायणाचार्य ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि वर्तमान समय में मठ मंदिरों की सुरक्षा, देवोत्तर ज़मीनों का संरक्षण, निराश्रित गोशालाओं की सुचारू रूप से व्यवस्था तथा गोवंश की निर्मम हत्या पर रोक लगाने पर विचार किया जाय। उन्होंने मुख्यमंत्री को महाकुंभ मेला को अद्वितीय बनाने का कार्य करते हुए इसे विश्व के गिनीज़ बुक में दर्ज कराने पर शुभकामन...