कौशाम्बी, जून 27 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व सांसद विनोद सोनकर गुरुवार को मिले। पूर्व सांसद ने जिले के विकास कार्यों की सीएम को जानकारी दी। साथ ही मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र में एक राजकीय बालिका इंटर कालेज खुलवाने की मांग भी की। बताया कि मंझनपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा क्षेत्र में आता है। इस इलाके में राजकीय बालिका इंटर कालेज की बहुत जरूरत है। यदि इंटर कालेज खुल जाएगा तो छात्राओं को तमाम सहुलियत मिलेगी। साथ ही जिले के शैक्षणिक क्षेत्र में भी सुधार होगा। इसके अलावा सांसद ने प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशाम्बी तपोस्थली तक बन रहे फोर लेन व राम वन गमन के निर्माण कार्य की भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...