गंगापार, मई 4 -- भाजपा नेता पूर्व विधायक आनंद कुमार उर्फ कलेक्टर पांडेय मेजा की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। कहा कि मेजा में तमाम समस्याएं हैं जिनका निराकरण किया जाना जरूरी है। बताया कि गंगापार व यमुनापार के बीच गंगा पर पक्का पुल न होने से लोगों को आवागमन में भारी असुविधा होती है। पांटून पुल बरसात के दिनों में तोड़ दिए जाते हैं, ऐसी दशा में लोग नाव व स्टीमर के सहारे गंगा पार करते हैं। पक्का पुल के लिए परानीपुर गंगा घाट पर लोक निर्माण व सेतु निगम की टीम वर्ष भर पहले सर्वे कर चुकी है। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र, बंद पड़ी कताई मिल, करछना के देवरी में स्थापित होने वाले पावर प्रोजेक्ट पर भी चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...