प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- पट्टी। पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात कर क्षेत्र के राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी दी। साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व मंत्री ने शासन की योजनाओं के पट्टी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास की योजनाओं के क्रियान्वयन से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। पट्टी क्षेत्र के बहुमुखी विकास में सहयोग करने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि पट्टी क्षेत्र का विकास जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...