महाराजगंज, सितम्बर 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विकास कार्यों और पर्यटन योजनाओं पर चर्चा की। मुलाकात में भाजयुमो नेता धीरज तिवारी भी मौजूद रहे। विधायक ने मुख्यमंत्री से मां बनैलिया रोहिन बैराज को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आग्रह किया। साथ ही नौतनवा ब्लॉक क्षेत्र की डांडा नहर के जीर्णोद्धार और लक्ष्मीपुर से मिश्रौलिया तक नहर पटरी के नवीनीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से किसानों और स्थानीय जनता को सीधा लाभ मिलेगा। इसके अलावा लक्ष्मीपुर डिपो स्थित ट्रामवे परियोजना को पुनः पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर टॉय ट्रेन संचालन शुरू कराने का सुझाव दिया। लक्ष्मीपुर ब्लॉक के भगवानपु...