पटना, नवम्बर 21 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शुक्रवार को नवनियुक्त मंत्रियों, नवनिर्वाचित विधायकों समेत सांसदों और विधान पार्षदों आदि नेताओं ने मुलाकात की। नई सरकार के गठन के बाद यह पहला मौका था जब एक अणे मार्ग जाकर बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं से बारी-बारी से मिले, उनका अभिवादन स्वीकार कर आभार जताया। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में मंत्री श्रवण कुमार, रामकृपाल यादव, लेशी सिंह, श्रेयसी सिंह, पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी, श्याम रजक, भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व लवली आनंद और सांसद अरुण कुमार आदि प्रमुख हैं। वहीं, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री को फूल भेंटकर उनको शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्री...