मुरादाबाद, जुलाई 6 -- मुरादाबाद। राजकीय इंटर कॉलेज सलेमपुर कांठ के प्रधानाचार्य एवं सोशल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनुज अग्रवाल ने परिवार सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने डॉ. अनुज द्वारा शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को सराहा। लक्ष्य बुक बैंक मुरादाबाद द्वारा विद्यार्थियों के हित में किए जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा भी की। उन्होंने उनकी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। डॉ. अनुज अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनसे आस्था का महाकुंभ प्रयागराज 2025 एवं राज्य स्तर पर सम्मानित पुस्तक 'अयोध्या में फिर से लौटे राम कृति पर विस्तार से चर्चा भी की। डॉ. अनुज अग्रवाल के साथ उनकी पत्नी पल्लवी अग्रवाल, पुत्री अनुष्का अग्रवाल, कनिष्का अग्रवाल व पुत्र देव अग्रवाल भी मौजूद रहे। ब...